
पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत सिंह की फांसी दो सप्ताह के लिए टाल दी गई है। ये फैसला 28 अप्रैल 2008 को लिया गया। इससे पहले सरबजीत सिंह को एक अप्रैल को फाँसी दी जानी थी, जिसे एक महीने के लिए बढ़ाया गया। इसके बाद एक मई को फांसी दी जानी थी लेकिन इसे फिर से दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया। दरअसल परवेज मुशर्रफ के पास सरबजीत सिंह पर रहम के लिए कई याचिकाएँ भेजी गई थी। इधर पाकिस्तान की नई सरकार ने भी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पास सरबजीत की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
टिप्पणियाँ