सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या मीरा कुमार दलित हैं?

मीरा कुमार का स्पीकर चुना जाना खुशी की बात है। लेकिन लोकसभा में जिस तरीके से नेताओं ने मीरा कुमार को धन्यवाद दिया वह कई सवाल खड़े करती है। एक एक कर सभी प्रमुख सांसद सच्चाई से भटकते नजर आए। लगभग सभी ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि आज एक दलित की बेटी लोकसभा की स्पीकर बनीं हैं। ये भारतीय लोकतंत्र के लिए गर्व की बात है। बात गर्व की जरूर है। लेकिन असली सवाल ये है कि मीरा कुमार दलित कैसे हैं ? क्या सिर्फ जाति के आधार पर किसी को दलित कहना करना जायज है। क्या सिर्फ इतना कहना काफी नहीं था कि एक महिला लोकसभा स्पीकर बनीं हैं। बात उस समय की करते हैं जब बाबू जगजीवन राम जिंदा थे। उन्हें दलितों के बीच काम करनेवाले प्रमुख नेताओं में गिना जाता है। लेकिन एक सच ये भी है कि जगजीवन राम ‘दलितों के बीच ब्रह्मण और ब्रह्मणों के बीच दलित थे”। हालांकि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
आज के संदर्भ में दलित शब्द की नई परिभाषा गढ़नी होगी। सिर्फ कास्ट को ध्यान में रखकर दलित की परिभाषा नहीं गढ़ी जा सकती है इसके लिए क्लास को भी ध्यान में रखना ही होगा। उन लोगों को कैसे दलित कहा जा सकता है जो फाइव स्टार लाइफस्टाइल की कटेगरी में पहुंच गए हैं। हम मायावती को दलित कहते हैं, मीरा कुमार को दलित कहते हैं। आखिर क्यों। मायावती और मीरा कुमार किस तरह से दलित है। जिस वक्त जाति बनाई गई थी उस वक्त कर्म को ध्यान में रखा गया था मतलब साफ है कि क्लास को ध्यान में रखा गया था। गरीब क्लास और अमीर क्लास। बनिया क्लास और क्षत्रिय क्लास। ऋगवैदिक काल में लोगों को अपने कर्म यानि क्लास के हिसाब से जाति चुनने की पूरी छूट थी। वे जिस कर्म को अपनाते थे उसी के हिसाब से जाति इंगित होती थी। लेकिन अब समाज की सेवा करने वाले तथाकथित राजनेताओं ने जाति को वंशानुगत बना दिया है। कर्म से इसका कोई नाता रिश्ता नहीं रहा। जब दलितों को लाभ देने का मामला उठता है तो इसका फायदा ज्यादातर अमीर दलित ही उठाते हैं। बहुत कम ऐसे दलित हैं जिन्हें इसका लाभ मिलता है। इसे पढ़ने के बाद अपनी राय जरूर रखिए कि क्या आप मीरा कुमार को दलित मानते हैं? अगर हां तो कैसे?

टिप्पणियाँ

PN Subramanian ने कहा…
हमें नहीं मालूम. परन्तु वे शायद जन्म से दलित होंगी. जन्म से दलित की व्याख्या तो ब्राह्मनोंने ही की होगी. वैदिक व्यवस्था को इन्होने ही तो बदला जिसमे कर्म के आधार पर वर्ण व्यवस्था निर्धारित की गयी थी.
कृपया वर्ड वेरिफिकेशन की व्यवस्था को हटा दें. इससे कोई लाभ नहीं है. यह लोगों को टिपण्णी करने से निरुत्साहित करती है.
जन्म से तो सभी शुद्र होते है और कर्म से वे अपनी जाति बनाते है। अब एक करोडपति को दलित कहें तो फिर सही अर्थों में जो दलित है, उसे क्या कहेंगे? क्या आज राजनीतिक परिभाषा बदलने की आवश्यकता नहीं है? सच्चे अर्थों में जो दलित हैं, उनका उत्त्थान कैसे हो?
Arvind Mishra ने कहा…
एक पते की बात आपको बता दूं शायद आप और मेरे कई ब्लॉगर मित्र न जानते हों -सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्वाचनों के मामलों में दी गयी एक व्यवस्था के अनुसार जाति वही है जिसमें व्यक्ति का जन्म हुआ है ! अगर शादी किसी और जाति से हुयी है तो भी शादी के पहले वाली जाति ही स्वीकार्य मानी जायेगी ! मुझे याद है हमारे स्पीकर महोदया की शादी शायद किसी और "उच्च " जाति में हुयी हैं -पर वे हैं तो अनुसूचित ही और आनुषांगिक लाभों से आप उन्हें वंचित करना चाहते हैं ?
Anil Pusadkar ने कहा…
ऐसे दलितों की वजह से ही असल दलित आजतक़ दलित है।
kaushal ने कहा…
सुब्रमन्यन जी मैंने वर्ड वेरिफिकेशन हटा दिया है।
रही बात ब्रह्मणों के कर्मकांड की तो ये सही है कि उन्होंने ने ही इसकी शुरूआत की और इसमें बदलाव भी किए। लेकिन अब हमारे सांसद क्या कर रहे हैं। क्या अब हम इमानदारी से काम नहीं कर सकते।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जान बचाने की खातिर... बाढ़ में लड़ाई....

बिहार में प्रलय की स्थिति है। पूर्णियां जिले में भी बाढ़ ने विकराल रूप धर लिया है। मेरे गांव में अभी तक बाढ़ नहीं आई है लेकिन पड़ोस के गांव पानी में डूब रहे हैं। रात पापा से फोन पर बात हुई। मेरे गांव में भी लोग बाढ़ से बचने की तैयारी में जुटे हैं। एक बात जो पापा ने बताई दिल दहला गया। बच्चों की लाशें पानी में यू ही बह रही हैं। लोग उसे निकालकर जहां तहां दफना रहे हैं। गांव में आबादी वाली जगहों को छोड़ खेतों में पानी भरा है और लगातार स्तर बढ़ता ही जा रहा है। बाढ़ की इस विकराल स्थिति के बीच जान बचाने के लिए लोग आपस में लड़ने मरने को तैयार बैठे हैं। मेरे गांव के पास ही एक बांध ही जिसका जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ के लोग पानी में डूबे हुए हैं। मेरे गांव की तरफ के लोग बांध को और भी ऊंचा करने में लगे हैं। इस काम में एक दो नहीं बल्कि एक हजार के करीब लोग अंजाम दे रहे हैं। उनके हाथों में फावड़ा लाठी डंडा है। वहीं दूसरी तरफ के लोग जोकि पानि से बेहाल हैं बांध को तोड़ने पर आमाद हैं आप महज अंदाजा भर लगा सकते हैं कि वहां किस तरह की स्थिति होगी। एक तरफ के लोग तोड़ने के लिए मौके की तलाश में ...

गंदे पत्रकार, गंदी पत्रकारिता

इस हमाम में सब नंगे हैं। पत्रकारों की जमात में नंगों की कमी नहीं है। जब भारत गुलाम था, पत्रकार सच्चे थे। वो भारत को आजादी दिलाने के लिए लिखते थे। आजादी मिल गई तो पत्रकारों का चरित्र बदलने लगा। छोटे से बड़े सभी पत्रकार कमाने के फेर में लग गए। पत्रकारिता एक व्यवसाय के रूप में उभरने लगा तो गंदगी बढ़ने लगी। स्ट्रिंगर से लेकर रिपोर्टर और संपादक तक नंगे होने लगे। हालांकि कुछ पत्रकार अब भी इमानदार बने रहे लेकिन इनकी संख्या न के बराबर ही रही। पत्रकारों को बेईमान बनने के पीछे कई कारण रहे हैं। स्ट्रिंगर और छोटे रिपोर्टर इसलिए दलाल बन गए हैं कि क्योंकि उनकी सैलरी बहुत ही कम होती है। इसमें मीडिया संस्थानों की महती भूमिका होती है। सभी टीवी चैनल या अखबार मालिकों को पता है कि स्ट्रिंगर के परिवार का पेट महज 2 हजार या 3 हजार रूपये महीना की सैलरी में भरने वाला नहीं है। स्ट्रिंगर तो गांव और ब्लॉक स्तर पर जमकर दलाली करते हैं। वहां इनका बड़ा रूतवा होता है। स्ट्रिंगर पत्रकारिता से ज्यादा दलाली और पंचायत करने में अपना बड़प्पन समझते हैं। थानों में दरोगाजी के सामने ऐसे पत्रकारों की बड़ी इज्जत होती है। इतना ही ...