सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या बीबी ऐसे खुश होतीं हैं ?

मेरी अभी शादी नहीं हुई है लेकिन होने वाली है। कुछ लोग शादी के नाम से डराते हैं तो कुछ इसे जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल बताते हैं। मुझे नहीं पता सच क्या है। मेरे एक दोस्त जिनकी शादी के 13 साल हो गए उन्होंने अपने अनुभव बताए।
दोस्त के 13 साल के अनुभवों का सार -
पतियों के लिए पत्नियों को खुश रखने के कुछ मंत्र .... इस मंत्र को फॉलो कर कोई भी अपनी पत्नी के आंखों का तारा बन सकता है ---
मंत्र
बिना बात के पत्नी की तारीफ करते रहो
बिना गलती के सॉरी बोलते रहो

तीसरा मंत्र (ये सबपर लागू नहीं होता)

जितने रुपए मांगे निर्वाध रूप से देते रहो

मुझे नहीं पता उपरोक्त कथन में कितनी सच्चाई है। मैं आप सभी शादीशुदा विद्वजनों से सप्रेम निवेदन करता हूं कि अपने विचार जरूर प्रेषित करें।

टिप्पणियाँ

श्यामल सुमन ने कहा…
आपका चिन्तित होना लाजिमी है कौशल जी। एक उपाय यहाँ भी है। जरा क्लिक तो करें-

http://www.sahityakunj.net/LEKHAK/S/ShyamalKishorJha/har_samsya_kaa_nidan_patni_puran_Vayangy.htm
बेनामी ने कहा…
हमारे एक मित्र के दो मंत्र हैं
1- मालूम नहीं
2- भूल गया
Shambhu kumar ने कहा…
बड़ी उलझन में फंसा दिय है गुरू भाईजी आपने। कई लोगों से सुना है। शादी करके आदमी तीन महीनें तक खुश रहता है। जिसने शादी नहीं की वो ताउम्र सेज सजाता रहता है। शायद इसलिए त्रिमूर्ति (भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश) को छोड़ दे तो दुनिया के सभी बाकि देशों में लोग ज्यादा से ज्यादा तीन साल ही एक संसर्गसाथी के साथ गुजार पाते हैं। लेकिन अपना देश भी शायद इसलिए अजूबा है। खैर आप को हतोत्साहित करने का कोई इरादा नहीं है। आगे आप खुद ज्ञान गिरमिटिया मजदूर हैं। अपना अच्छा भला भी खूब जानते हैं... और मेरी तरफ से होने वाली शादी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। बस इसी ब्लॉग के जरिए शादी में मुफ्त के खानी पीने के लिए जरूर दावत दीजिएगा। हां इतना जरूर कहना चाहूंगा की व्यक्तिगत तौर पर मैं दूध पीने में विश्वास रखता हूं गाय पालने में नहीं।
Shambhu kumar ने कहा…
बड़ी उलझन में फंसा दिय है गुरू भाईजी आपने। कई लोगों से सुना है। शादी करके आदमी तीन महीनें तक खुश रहता है। जिसने शादी नहीं की वो ताउम्र सेज सजाता रहता है। शायद इसलिए त्रिमूर्ति (भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश) को छोड़ दे तो दुनिया के सभी बाकि देशों में लोग ज्यादा से ज्यादा तीन साल ही एक संसर्गसाथी के साथ गुजार पाते हैं। लेकिन अपना देश भी शायद इसलिए अजूबा है। खैर आप को हतोत्साहित करने का कोई इरादा नहीं है। आगे आप खुद ज्ञान गिरमिटिया मजदूर हैं। अपना अच्छा भला भी खूब जानते हैं... और मेरी तरफ से होने वाली शादी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। बस इसी ब्लॉग के जरिए शादी में मुफ्त के खानी पीने के लिए जरूर दावत दीजिएगा। हां इतना जरूर कहना चाहूंगा की व्यक्तिगत तौर पर मैं दूध पीने में विश्वास रखता हूं गाय पालने में नहीं।
kanchan patwal ने कहा…
chauhan ji, mera manana ye hai ki vivah ek esa ehsaas hai jo bina anubhav liye vyakt hi nahi kiya ja sakta... aur patni koi gai nahi hai jiske bandhe badhaye charactersticks ho... Patni par jocks band karen...plz
bagiya.blogspot.com ने कहा…
कौशल भाई मेरा मानना हैं कि आप जैसे हो वैसे अच्छे... कोई नियम नहीं ...
If Columbus had been married, he might have never discovered America.

Because:

1) Where r u going?

2) With Whom?

3) To discover what?

4) Why only u?

5) What do I do, when u r not here?

6) Can I come?

7) Coming back when?

8) Dinner ghar par hee khaoge ?

9) Most importantly: Mere liye kya laoge ?
Ashish (Ashu) ने कहा…
भाई बोले तो अपुन भी अभी कुवांरा हॆ पर इतना ही कहेगा कि जो भी करो दिल से करो प्यार करो तो दिल से , उसके प्रति वफादार रहो बस इतना ही काफी हॆ यार, टेंशन नही लेने का अपुन हॆ ना...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या मीरा कुमार दलित हैं?

मीरा कुमार का स्पीकर चुना जाना खुशी की बात है। लेकिन लोकसभा में जिस तरीके से नेताओं ने मीरा कुमार को धन्यवाद दिया वह कई सवाल खड़े करती है। एक एक कर सभी प्रमुख सांसद सच्चाई से भटकते नजर आए। लगभग सभी ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि आज एक दलित की बेटी लोकसभा की स्पीकर बनीं हैं। ये भारतीय लोकतंत्र के लिए गर्व की बात है। बात गर्व की जरूर है। लेकिन असली सवाल ये है कि मीरा कुमार दलित कैसे हैं ? क्या सिर्फ जाति के आधार पर किसी को दलित कहना करना जायज है। क्या सिर्फ इतना कहना काफी नहीं था कि एक महिला लोकसभा स्पीकर बनीं हैं। बात उस समय की करते हैं जब बाबू जगजीवन राम जिंदा थे। उन्हें दलितों के बीच काम करनेवाले प्रमुख नेताओं में गिना जाता है। लेकिन एक सच ये भी है कि जगजीवन राम ‘दलितों के बीच ब्रह्मण और ब्रह्मणों के बीच दलित थे”। हालांकि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आज के संदर्भ में दलित शब्द की नई परिभाषा गढ़नी होगी। सिर्फ कास्ट को ध्यान में रखकर दलित की परिभाषा नहीं गढ़ी जा सकती है इसके लिए क्लास को भी ध्यान में रखना ही होगा। उन लोगों को कैसे दलित कहा जा सकता है जो फाइव स्टार लाइफस्ट...

सोने का पिंजरा

ईटीवी में नौकरी करना बड़ा कठिन काम है. बस यूं समझ लीजिए कि आपको जंजीरों से जकड़ कर सोने के पिंजरे में डाल दिया गया है. रामोजी फिल्म सिटी किसी हसीन वादी से कम नहीं है. कई बार इसे एशिया की बेहतरीन फिल्म सिटी का अवार्ड मिल चुका है. सो मैंने इसे सोने का पिंजरा नाम दिया है. जहां आपकी जंजीरें एक निश्चित समय के बाद ही खुलेंगी. ऐसे मौके तो बहुत मिलते हैं कि आप खुद से उन जंजीरों को तोड़ कर बाहर आ जाएं. लेकिन तब आपकी हालत लुटी पिटी सी होती है. जी हां मेरी भी कुछ ऐसी ही है. मेरी ही क्यों ऐसी हिमाकत करने वाले सैकड़ों लोग लुटे पिटे से हैं. इतना कुछ खो जाने के बाद संभलने में काफी समय लगता है. खासकर दिमागी तौर पर आप हमेशा परेशान रहते हैं. मैं कोई पहेली नहीं बुझा रहा. ईटीवी में ट्रेनी से शुरूआत करने वाले मेरी व्यथा समझ गए होंगे. चलिए आपको भी विस्तार से व्यथा की कथा बता ही दूं .... लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद मेरा सेलेक्शन ईटीवी में हो गया. खुशी हुई कि अब अमर उजाला छो़ड़कर टीवी पत्रकारिता की शुरूआत करुंगा. लेकिन इसके लिए तीन साल का बॉन्ड भरवाया गया. बॉन्ड में साफ साफ लिखा था, एक साल के अंदर अगर आप...