सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या है माजरा?

राजस्थान में गुर्जरों अब तक अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं। ऐसे में उन्हें इस वर्ग के हिसाब से आरक्षण भी मिल रहा है। लेकिन गुर्जरों की मांग है कि उन्हें अनुसूचित जनजाति में श्रेणी में डाल दिया जाए। गुर्जर अनुसूचित जनजाति में शामिल होते ही मजबूत स्थिति में आ जाएगा। ऐसा प्रावधान है कि अनुसूचित जनजाति के लोगों की जमीन उसी की जनजाति के लोग खरीद सकते हैं। ऐसे में गुर्जर अपनी जमीनी ताकत को आसानी से बढ़ा सकते हैं। साथ ही अनुसूचित जनजातियों के लिए अलग नियम भी हैं। इन्हें सामान्य झगड़ों को खुद ही सुलझाने के अधिकार मिल जाएंगे। और भी कई फायदे हैं जिसके लिए गुर्जर इस श्रेणी में आने को बेताब हैं। (स्रोत- बीबीसी और अन्य साइट्स)

गुर्जर बनाम वसुंधरा

दो कदम गुर्जर चले तो दो कदम राजस्थान सरकार चली। लेकिन ये क्या ये कदम निश्छल और नापाक हैं? खैर इन सवालों के जवाब आने में अभी वक्त लगेंगे, इंतजार कीजिए। सोमवार यानि 9 जून को दो पक्ष आपस में मिलेंगे। दोनों पक्ष एक दूसरे को शंकित नजरों से देखता रहा है, इसमें भी कोई दो राय नहीं। जहां गुर्जरों का कहना है कि वोट पाने के लिए बीजेपी ने उनसे वायदा किया था और वोट मिलने के बाद वायदे से मुकर गई। वहीं राजस्थान सरकार के अपने तर्क हैं। सरकार ने चोपड़ा समिति बनाकर मुद्दे को टालने की कोशिश की थी। लेकिन गुर्जर अड़ गए तो वसुंधरा राजे ने केंन्द्र को चिट्ठी लिखकर गुर्जरों को डिनोटिफाइड श्रेणी यानि घूमंतू जाति के तहत तीन से चार फीसदी आरक्षण देने की मांग की। लेकिन केन्द्र ने भी गेंद फिर से वसुंधरा के पाले में डाल दिया। केन्द्र सरकार का कहना था कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से अलग श्रेणी में आरक्षण का प्रावधान करने का अधिकार राज्यों को है, और राज्य खुद ही ऐसा कर सकता है। केन्द्र के पलटवार के बाद वसुंधरा सरकार के माथे पर बल पड़ गए। गुर्जरों को शांत करने के लिए वार्ता का प्रस्ताव रखा, लेक

नहीं रही सुबाना

सुबाना पर कविता लिखने के काफी दिनों तक मैं सोचता रहा कि आखिर उस बच्ची का क्या हुआ। कहीं से कोई खबर नहीं मिल रही थी। आखिरकार जयपुर में मैंने एक दोस्त को फोन किया तो जो खबरें आई वो विचलित करने वाली थी। जयपुर विस्फोट के महज चार दिन बाद ही सुबाना भी अपनी मां के पास चली गई। जयपुर विस्फोट में सुबाना की मौसी और मां की मौत हो गई थी। सुबाना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन काल पर किसी का वश नहीं होता। वो मासूम बच्ची जिंदगी की जंग हार गई। अब नहीं रही सुबाना। शर्म करो दहशतगर्दों, फूल सी बच्ची ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो उसकी निश्छल जिंदगी बर्बाद कर दी। पहले तो बच्ची से उसकी ममता का आंचल छीन लिया और उसे इतना गहरा जख्म दिया कि वो भी नहीं रही। शर्म करो आतंकवाद........